-पांच दिन पूर्व हुई थी युवक की शादी, परिजनों ने ली राहत की सांस
नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। मोहल्ला ऊंचापुर से सुहागरात वाले दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक सोमवार को हरिद्वार से सकुशल बरामद हो गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। युवक के मिल जाने पर पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक की पांच दिन पूर्व शादी हुई थी। सुहागरात को युवक कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला और लापता हो गया। उसकी दुल्हन रातभर उसका इंतजार करती रही। परिजन भी उसके लापता होने के बाद चिंतित हो गए। काफी तलाश के बाद भी युवक का कहीं सुराग नहीं लगा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इतना ही नहीं, गंगनहर में कूदने की आशंका भी जता दी। जिसके चलते पुलिस ने पीएसी के गौताखोरों को बुलाकर नहर में उसकी तलाश भी कराई थी। सोमवार को युवक ने अपने पिता के नम्बर पर कॉल किया। उसने बताया कि वह हरिद्वार में है। युवक ने पिता से उसे लेकर जाने के लिए कहा। पिता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस परिजनों को साथ लेकर हरिद्वार पहुंची और वहां से युवक को सकुशल बरामद कर वापस आ गई।
पत्नी के सामने हो गया था नर्वस
पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पत्नी के सामने नर्वस हो गया था। उसे शर्म महसूस हुई, जिसके चलते वह किसी को भी बिना कुछ बताए घर से निकल गया। नानू गंगनहर पुल से वह एक बस में बैठा और हरिद्वार पहुंच गया। वहां वह एक होटल में रुका, पैसे खत्म हो जाने के बाद दो दिन वह भूखा भी रहा। युवक ने बताया कि उसने अपने पिता को रविवार को भी फोन किया था, लेकिन उनका फोन बंद था। सोमवार को उसने फिर से फोन मिलाया तो उसकी पिता से बात हो गई। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment