Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 11, 2025

टिकोला शुगर मिल ने किया गन्ना भुगतान, पेमेंट सीधा खाते में पहुंचने से किसानों में खुशी


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। टिकोला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने बताया कि शुगर मिल ने सत्र 2025-26 का दिनांक 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान 31.21 करोड़ (31 करोड़ 21 लाख ) रूपए का गन्ना मूल्य भुगतान चीनी मिल के माध्यम से सीधा किसानों के खातों में भेज दिया गया है। अतः सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह अपनी-अपनी संबंधित बैंकों के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर ले।

वहीं उन्होंने किसानों से आग्रह किया की समस्त उपलब्ध गन्ना साफ-सुथरा, ताजा, जड़ पत्ती ,मिट्टी एवं हरा अगोला रहित गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करें। पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्ध होने पर चीनी मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क करके अतिरिक्त सट्टा आवश्यकता अनुसार करा लें।उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपना बेसिक कोटा अवश्य पूर्ण करें एवं टिकोला मिल में गन्ना आपूर्ति बढ़ाकर इनामी उपहार योजना का भी भरपूर लाभ उठाएं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here