सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी.पी. बैरागी के निर्देशन एवं कॉलेज चलो अभियान की संयोजक प्रो.विनीता वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं को वर्ष 2026-27 में नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत डॉ. योगिता मंडलिक ने प्रवेश संबंधित जानकारी दी।
साथ ही मध्य प्रदेश शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, मुख्यमंत्री मेधावी योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री जल कल्याण योजना, आवास सहायता योजना, कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, एन. एस. एस., पुस्तकालय एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं प्रयोगशालाओं की विकसित एवं स्मार्ट बोर्ड द्वारा अध्यापन संबंधित जानकारी भी प्रदाय की गई। जिसमे महाविद्यालय के प्रो. काजल मातवा, प्रो. भारती गोस्वामी, प्रो. रितु माथूरिया, प्रो. रुपाली रावत, प्रो. आरती चौहान, प्रो. शीतल झा, प्रो. रितिबाला भोर, प्रो. निधि गुप्ता, प्रो. नेहा शर्मा, प्रो. नेहा गुप्ता, प्रो. मनीषा मिश्रा, प्रो. संध्या दावरे, प्रो. डिम्पल सोनी, प्रो. शुभी व्यास, प्रो. प्रतिभा समदरिया,प्रो. अमरीश निगम, प्रो. आशीष कपूर एवं अभिषेक पालीवाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment