Breaking

Your Ads Here

Monday, December 29, 2025

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश नाजिम घायल, तमंचा व स्कूटी बरामद


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में फायरिंग करने वाला शातिर अभियुक्त नाजिम गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, थाना सरधना में दर्ज मुकदमा संख्या 900/25 के तहत वांछित अभियुक्त नाजिम पुत्र जब्बार निवासी अहमद नगर कांच का पुल थाना लिसाड़ी गेट को 29 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 25 दिसंबर को अपने साथियों सुभान, सुरहान, अहमद और जुनैद के साथ मिलकर अजीम पुत्र मोबीन निवासी लाल कुआं सरधना पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। 

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम जब अवैध तमंचे की बरामदगी के लिए दौराला पुल के पास पहुंची, तभी नाजिम ने भागने के प्रयास में छुपाए गए तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने मौके से 32 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की TVS स्कूटी भी कब्जे में ली गई है। इस संबंध में थाना सरधना पर मुठभेड़ व आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त नाजिम शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में करीब दस मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है।

मुठभेड़ को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी राहुल कुमार, बिनोली रोड पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित कई उपनिरीक्षक व कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here