Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 16, 2025




रवि गौतम

नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। दो सप्ताह पूर्व नगर में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के बड़े भाई सतीश गर्ग की मेंन बाजार मैं मैसर्स धर्मदास मुंशीलाल एंड सन के नाम से किराने की दुकान से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी व्यापारी की दुकान से 115000 नगद 3 किलो चांदी के सिक्के कमला पसंद के कूपन की चोरी कर फरार हो गए थे संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के नेतृत्व में थाने में इकट्ठा होकर घटना के खुलासा करने की मांग थी 


मंगलवार को थाना प्रभारी सुदीश कुमार सिरोही मय फोर्स के ऊ चेकिंग के दौरान गंग नहर पटरी से संदिग्ध अवस्था में जा रहे युवक रो कर पूछताछ की पुलिस को देखकर भागने लगा पकड़ कर पूछताछ की जिसने अपना नाम जॉनी पुत्र लक्ष्मी उर्फ लख्मीचंद निवासी भीम नगर थाना हापुड़ देहात बताया वही दूसरा आरोपी उस्मान पुत्र निहालशाह निवासी तबियतपुर सुभाली थाना किठौर नाम भी बताया जो फरार चल रहा है पुलिस ने आरोपी जॉनी का चालान कर जेल भेज दिया चोरी की घटना खुलासा होने पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग महामंत्री गौरव गर्ग उर्फ पोपट भाजपा नेता सचिन अग्रवाल पंकज मित्तल कृष्णा गर्ग कालूराम त्यागी मनोज कुमार संजीव गर्ग सुनील अग्रवाल डा समसुद्दीन कपिल वाल्मीकि डॉ एन ए खान आदि दर्जनों व्यापारीयो ने थाना प्रभारी सुदीश कुमार सिरोही एस आई कुलदीप यादव रजत चौधरी विनय प्रताप अजय शर्मा आकाश मौर्य को घटना का जल्द ही खुलासा करने पर बधाई दी है

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here