नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने पीएम को पत्र भेजकर बताया कि मेरठ में तेल कम्पनियों के डिपो पर कार्यरत ढुलाई के लिए ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों द्वारा तेल भरने के बाद चोरी कर उसमें एथनोल आदि की मिलावट की जा रही है।
कहा कि इस संबंध में कई बार जनहित में शिकायत की जा चुकी है। स्थानीय स्तर पर जांच होने के कारण पुलिस द्वारा लीपापोती कर दी जाती है। इसलिए पत्र में मांग की गई है कि जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही तेल माफियाओं की सम्पत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय से कराई जाए। तेल की मिलावट व चोरी का खामियाजा तेल डिपो से सम्बन्धित सभी जगहों के वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि मिलावटी तेल से वाहनों के इंजन खराब होने के साथ ही तेल डिपो के पास चोरी के तेल का भंडारण होने से कभी भी आग लग सकती है।
मेरठ सहित आस-पास के शहर भी इसकी चपेट में आ सकते है। मेरठ एनसीआर का हिस्सा है और घनी आबादी वाला क्षेत्र है, यह एक जनहित का मामला है, इसलिए इस प्रकरण में शीघ्र ही जांच की मांग की गई।
No comments:
Post a Comment