आरिफ कुरेशी
नित्य संदेश, लावड़। सोमवार की सुबह मीठेपुर रोड स्थित ग्रेटर कॉलोनी में कार सवार चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर कॉलोनी से करीब आधा दर्जन बकरे और बकरियों को गाड़ी में भरकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की।
कॉलोनी में रहने वाली पधानी पत्नी नवाब बकरे-बकरी पालकर अपने परिवार का गुजारा करती है। पीड़िता पधानी के मुताबिक, उसके घर के पास ही बकरे-बकरी और उनके बच्चे बंधे हुए थे। पधानी ने पुलिस को बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 4:25 बजे हुई। एक कार कॉलोनी में दाखिल हुई, जिसमें सवार युवकों ने मवेशियों के गले की रस्सियां काट दी और करीब छह पशुओं को गाड़ी में लादकर भाग निकले।
घटना की सूचना पर लावड़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी, ताकि चोरों की पहचान हो सके। चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह ने इस संबंध में बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त कर ली गई है। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों की तलाश कर शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment