Breaking

Your Ads Here

Monday, December 1, 2025

कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ लावड़, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ


आरिफ कुरेशी 
नित्य संदेश, लावड़। कस्बे में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा की शुरुआत से पूर्व कस्बे में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसने कस्बे की गलियों को भक्तिमय माहौल से भर दिया।

लावड़–मसूरी मार्ग से आरंभ हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं और पूरे मार्ग में राधा-कृष्ण के जयकारे गूंजते रहे। यात्रा मोहल्ला सैनीयान समेत अनेक गलियों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने श्रद्धापूर्वक शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान भाजपा नेता मोहन सैनी और व्यापार संघ अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में भक्तों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। 

कथा वाचिका साध्वी श्यामलता देवी ने सर्वप्रथम श्रीमद्भागवत महापुराण का पावन वाचन प्रारंभ किया। धार्मिक आयोजन में धर्म सिंह, सोनू, विपुल, श्यामलाल, विनोद, जय सिंह, कृष्णपाल, जयप्रकाश, बाबूराम, यशवीर, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here