अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शुक्रवार को डीपीएम पब्लिक स्कूल में प्रतिष्ठित अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा का अत्यंत सफल, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में कक्षा III से कक्षा VIII तक के कुल 22 विद्यार्थियों ने उत्साह, आत्मविश्वास एवं पूर्ण निष्ठा के साथ सहभागिता की।परीक्षा का आयोजन पूर्णतः शांत, पारदर्शी एवं परीक्षा-अनुकूल वातावरण में किया गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर एवं सुचारु रूप से सुनिश्चित की गईं, जिससे परीक्षा निष्पक्ष, व्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।
विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएँ विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक चिंतन, विश्लेषणात्मक सोच तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने में अत्यंत सहायक होती हैं। डी पी एम पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही ऐसी प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करता है।उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रेरणा दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़िया ज़ैदी ने परीक्षा के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की ओलंपियाड परीक्षाएँ विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को परखने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं और उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन एवं अकादमिक उत्कृष्टता का विकास करती हैं।
उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए शिक्षकों के समर्पण की भी प्रशंसा की।इस परीक्षा के सफल आयोजन में विद्यालय के समन्वयक मुकुल त्यागी की विशेष भूमिका रही। उनके कुशल नेतृत्व, सटीक योजना एवं प्रभावी समन्वय के कारण परीक्षा अत्यंत व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकी।परीक्षा के आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा हेतु मार्गदर्शन देने, अनुशासन बनाए रखने एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अमर उजाला समूह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक, बौद्धिक एवं प्रतिस्पर्धात्मक आयोजनों की निरंतरता की कामना की गई।

No comments:
Post a Comment