खालिद इकबाल
नित्य संदेश, जानीखुर्द। थाना पुलिस ने क्षेत्र में आतंक मचा रहे तीन पशु चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि ये चोर वारदात से पहले रैकी करते थे और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देते थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के भोला गांव निवासी हरिराम पुत्र बृजपाल ने थाने में लिखित तहरीर दी कि उसकी एक भैंस एवं एक कटरा घेर से चोरी कर लिया गया, उसके बाद सिवालखास निवासी शमशाद पुत्र छोटे ने डेयरी से दो भैंस चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया। हर रोज होती पशु चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मंगलवार को कस्बा सिवालखास-महपा वाले रास्ते पर आम के बाग से तीन पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार चोरों
ने अपने नाम शादाब पुत्र शहजाद, समीर पुत्र शौकत निवासी कस्बा सिवालखास व मोहसिन पुत्र
मौसम निवासी कायस्थ बडढ़ा थाना किठौर बताया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह गांव
एवं कस्बों में रेकी कर पशुओं का पता लगाते थे और घटना को अंजाम देने के बाद पशुओं
को पैंठ में बेचकर रकम आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने चोरी की गई दो भैंस भी चोरों
से बरामद की हैं।

No comments:
Post a Comment