Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 2, 2025

जलसे में 7 दिसंबर को फलावदा आएंगे अरशद मदनी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

फलावदा। शेखुल इस्लाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी के जानशीन जमीयत उलमा ए हिंद (अ.म) के सदर व मौलाना अरशद मदनी आगामी 7 दिसंबर को मदरसा तहफीजुल कुरानवल बयान में होने जा रहे जलसे में हुफ्फाजे किराम की दस्तार बंदी में शामिल होंगे। मदरसे के उस्ताद कारी मोहम्मद जुनैद ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिसंबर को बाद नमाज मगरिब मदरसे में शुरू होने वाले जलसे में देशभर के उलेमा तशरीफ़ ला रहे हैं। जलसे में इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना अरशद मदनी के बयान के बाद दस्तार बंदी होगी। मदरसे के मोहतमिम मौलाना सलाहुद्दीन नायाब ने लोगों से जलसे में शिरकत की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here