Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 2, 2025

सैनिक बोर्ड को निःशुल्क प्रदान की गई विधिक सहायता

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 26 जुलाई 2025 को लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के अनुसार, देशभर के सैनिक बोर्डों में निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र स्थापित किए जाने का आदेश जारी किया गया।


जिला सैनिक बोर्ड मेरठ में विधिक सहायता क्लिनिक का उद्घाटन 27 जुलाई 2025 को मुख्य अतिथि अचल नारायण सकलानी (अपर जिला जज) द्वारा किया गया था। विधिक सहायता क्लिनिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नियंत्रण में संचालित हो रहा है तथा इसके प्रभारी रमेश कुशवाहा (एडीजे एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) हैं, जो इसकी सुचारु कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत हैं। मंगलवार को इस केंद्र द्वारा पहली बार निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता पूर्व सैनिक गजराज सिंह को दी गई, जिनके पुत्र की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। उन्हें चल रही जाँच एवं विधिक प्रक्रिया में सहयोग के लिए निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here