नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष
चौधरी नितिन बालियान के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, किसान
मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती कमिश्नरी पार्क में मनाई गई।
भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान ने कहा कि आज देश को चौधरी चरण सिंह जैसे धरतीपुत्र और किसान, मजदूरों के मसीहा की आवश्यकता है, जो जमीनी स्तर पर अपने विचारों और कार्यों से किसानों को दशा और दिशा बदल सके। प्रदेश अध्यक्ष (पश्चिमी यूपी) सुशांत राठी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि देश की तरक्की का रास्ता खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है, इसीलिए आज के युवाओं को उनके विचारों पर चलते हुए अपनी फसलों और नस्लों को बचाए रखने के लिए चौधरी साहब के बताए मार्ग पर चलना होगा।
युवा जिलाध्यक्ष अंशु चौधरी ने
कहा कि आज हम चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर संकल्प लेते है कि आजीवन उनके उनकी
तरह देश के किसान मजदूरों की लड़ाई आंदोलनों के माध्यम से लड़ते रहेंगे। इस दौरान रेखा
चौधरी, रिहान मलिक, पवन शुक्ला, अक्षय पंवार, भानु चौधरी, कुणाल चौधरी, अंकुश बालियान,
अर्जुन चौधरी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment