Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

2341.67 करोड़ डिपोजिट कर प्रदेश में प्रथम स्थान पाने पर सीएम ने किया सम्मानित

 


-युवा सहकार सम्मेलन एवं उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव एक्सपो-2025 आयोजन में मेरठ के जिला सहकारी बैंक को मिला सम्मान

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिला सहकारी बैंक के सभागार में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री, जल शक्ति दिनेश खटीक रहें। यहां विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष हरवीर पाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी एवं समस्त बैंक संचालकगण की उपस्थिति रहीं।


बतादे कि 21 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन एवं उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव एक्सपो-2025 का आयोजन हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा जिला सहकारी बैंक मेरठ के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा एवं सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय सिंह को सदस्यता महाअभियान 2025 में प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक डिपोजिट अं. 125.00 करोड़ जमा कराने पर प्रदेश का प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। जिला सहकारी बैंक मेरठ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2341.67 करोड़ डिपोजिट कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला सहकारी बैंक मेरठ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अं. 4005.26 करोड़ कार्यशील पूँजी कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला सहकारी बैंक मेरठ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अं. 1318.22 करोड़ ऋण वितरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अं0 4630.95 करोड़ सकल लाभ किए। 31 मार्च 2025 की स्थिति पर नेट एनपीए शून्य है। जिला सहकारी बैंक मेरठ द्वारा ऋण विविधीकरण योजनाओं में ऋण वितरण हेतु नयी पोलिसी बनाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रदेश सर्वाधिक लगभग अं. 10.00 करोड़ ऋण वितरण किया गया। प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक द्वारा ISO 9001 एवं ISO 27001 प्राप्त कर प्रदेश का प्रथम बैंक बना।


13 गन्ना समितियाँ सम्बद्ध

जिला सहकारी बैंक मेरठ से 13 गन्ना समितियाँ सम्बद्ध हैं, जिसके माध्यम से कुल 331958 सदस्यों की अंकन 57.62 करोड़ की ऋण सीमा स्वीकृत है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अं0 33.13 करोड़ ऋण वितरण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गन्ना समितियों की अंकन 55.41 लाख रुपये का ब्याज अनुदान 3.70 प्रतिशत दिया गया है। नाबार्ड/आरबीआई के निर्देशानुसार गन्ना समितियों के सदस्यों को ब्याज अनुदान का लाभ जिला सहकारी बैंक के खाता धारकों को ही दिया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में गन्ना समितियों को अंकन 18.60 लाख लाभांश जिला सहकारी बैंक द्वारा वितरित किया गया है।


नए सदस्य बनाकर लक्ष्य की पूर्ति की

जिला सहकारी बैंक द्वारा 70000 लक्ष्य के सापेक्ष 73681 नए सदस्य बनाकर 106.00 प्रतिशत की लक्ष्य पूर्ति की गयी। सदस्यता महाअभियान 2025 की प्रगति हेतु सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा अपनी प्रेसवार्ता के माध्यम से जिला सहकारी बैंक के सभापति तथा संचालकगण एवं समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रशंसा की एवं बधाई दी गयी।


ये रहे मौजूद

सम्मान समारोह में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, पराग के चेयरमैन बलराज सिंह, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह, जिला महामंत्री समीर चौहान, भवर सिंह, हरीश चौधरी, अंकुर मुखिया, जिला उपाध्यक्ष अशीष प्रताप, फिरेराम धन्तला, अतुल त्यागी, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मोहन गुर्जर एवं बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here