नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस की देर रात्रि चोरी की घटनाओं
में संलिप्त दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक चोर गोली लगने से घायल हो गया,
जिसके कब्जे से चोरी का माल, तमन्चा मय खोखा/जिन्दा कारतूस एवं नगदी बरामद की गई।
बतादे कि देर रात्रि थाना टीपीनगर पुलिस रामलीला मैदान के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करता देख रामलीला मैदान के पीछे वाले रास्ते से मैदान की ओर भागने लगे, जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो उनमें से एक व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान हिमांशु थापा पुत्र पूरण बहादुर थापा निवासी ग्राम कुंडा थाना परतापुर के रूप में हुई।
पूछताछ में अभियुक्त
ने बताया कि उसने दो दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नारंग स्टील व यश ट्रांसपोर्ट
में चोरी की घटनाएं कारित की थीं तथा एक दिन पूर्व थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक
मंदिर में भी चोरी की थी, जिसके कब्जे से 6560/- रुपये नगद, एक तमंचा मय एक खोखा कारतूस
व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इसी क्रम में एक अन्य अभियुक्त विकास उर्फ
तातड उर्फ छोटू पुत्र ब्रह्मजीत निवासी बेरीपुरा थाना टीपी नगर को भी गिरफ्तार किया
गया, जिसके कब्जे से 5455/- रुपये नगद एक एलसीडी टीवी व एक थैला बरामद हुआ।

No comments:
Post a Comment