-तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव
ने की समीक्षा बैठक
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रामलीला
मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली की तैयारियों को लेकर
समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव
भाटी ने की तथा संचालन महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने किया।
समीक्षा बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय
सचिव प्रदीप नरवाल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मेरठ के कोऑर्डिनेटर मनोज कौशिक
भी उपस्थित रहें। समीक्षा बैठक से पूर्व महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के संयोजन में कांग्रेस
कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन
केक काटकर व लड्डू बाटकर मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन
की कामना की। मेरठ से लगभग 3000 कार्यकर्ता 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में
होने वाली “वोट चोर गद्दी छोड़” रैली में शामिल होंगे। सभी कार्यकर्ता बसों, कारों
व रेल के द्वारा जाएंगे।
कार्यकर्ताओं में रैली को लेकर भारी उत्साह
राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि 14 दिसंबर की रैली
देश में जनतांत्रिक मूल्यों को बचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी। उन्होंने
कहा कि “आज देश की जनता महंगाई, बेरोज़गारी और लोकतांत्रिक संस्थाओं के दमन से त्रस्त
है। अब समय आ गया है कि जनता अपनी आवाज बुलंद करे और सत्ता में बैठे ‘वोट चोरों’ को
स्पष्ट संदेश दे। वोट चोर गद्दी छोड़, यह महारैली जनता के असंतोष और बदलाव की इच्छा
का प्रतीक बनेगी।” उन्होंने मेरठ के कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा
कि मेरठ की भागीदारी रैली को और अधिक मजबूती देगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील
की कि वे अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचकर देश के लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए वोट
चोर गद्दी छोड़ने के आंदोलन को शक्ति प्रदान करें।
बैठक में ये कार्यकर्ता रहे मौजूद
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर
अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, धूम सिंह गुर्जर, सलीम खान, सलीम पठान,
रीना शर्मा, राजू यादव, पीयूष रस्तोगी, शोएब साबरी, महेंद्र गुर्जर, कमल जायसवाल, राजेश
शर्मा, सचिन शर्मा, दुष्यंत सागर, योगी जाटव, मेहरुद्दीन चौधरी, डॉक्टर जफरुल्लाह,
बाबू चमन सिंह, पीतांबर सिंह, जगदीश शर्मा, निसार अब्बासी, इकबाल कुरैशी, मगन शर्मा,
हाशिम अंसारी, हेमंत प्रधान, ठाकुर तेजवीर सिंह, नरेश नेगी, राजकुमार शर्मा, विनोद
शर्मा, इरशाद पहलवान, राकेश कुशवाहा, कल्लू मलिक, सोहेल मलिक, विजय चिकारा, अरविंद
तालियान, राहुल जड़ोदिया आदि उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment