Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 9, 2025

रोहटा रोड पर लगने वाली मंगलवार पैठ पुलिस ने रोकी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रोहटा रोड पर मंगलवार को लगने वाली साप्ताहिक पैंठ को इस बार पुलिस ने नहीं लगने दिया। दुकान लगाने के लिए पहुंचे दुकानदारों पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया।


कुछ दुकानदारों का कहना है कि पुलिस कई वर्षों से लगी आ रही साप्ताहिक पैंठ को रोक रही है, जो दुकानदार दो वक्त की रोजी-रोटी इस साप्ताहिक पैठ के माध्यम से हासिल कर रहे हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार को साप्ताहिक पैठ में चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी सड़क पर दुकानों को नहीं लगने दे रहे। बताया जा रहा है कि सड़क पर साप्ताहिक पैठ के दौरान जाम की स्थिति बन जाती है, जिस कारण पुलिस ने यह एक्शन लिया है। फिलहाल मंगलवार को दुकानदार व दुकानों पर सामान खरीदने आए ग्राहक परेशान नजर आए। कुछ दुकानदारों के द्वारा बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को एक एंबुलेंस जाम के दौरान फस गई थी, जिसमें एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसमें मृतक के परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस द्वारा यह एक्शन लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here