Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 9, 2025

हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर पत्रकारों ने अधिवक्ताओं को दिया समर्थन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की पुरजोर मांग को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपना पूरा समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा से मिला और उन्हें समर्थन पत्र सौंपा।


पत्रकारों ने साफ कहा कि वर्षों से लंबित यह मांग अब निर्णायक मोड़ पर है। संगठन ने अधिवक्ताओं के संघर्ष को जनआंदोलन का स्वर देने का भरोसा दिया। जिला महामंत्री दीपक वर्मा ने कहा कि पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को न्याय तक आसान पहुँच दिलाना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की हर लड़ाई में पत्रकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। दीपक वर्मा ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह मुहिम अब पीछे नहीं हटेगी। पत्रकार संगठन जनहित से जुड़े मुद्दों पर हमेशा अग्रसर रहा है और आगे भी रहेगा। 


प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच मिलना सिर्फ वकीलों का नहीं, जनता का भी अधिकार है। संगठन ने सरकार से इस मुद्दे पर जल्द सकारात्मक निर्णय की अपील की। पत्रकारों ने चेताया कि मांग लंबित रहने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे और समर्थन पत्र पर अपनी सहमति दर्ज की। इस अवसर पर राजन सोनकर, सूर्यांश, राजू शर्मा, राजेश शर्मा, नकुल चतुर्वेदी, शाहिद खान, सतीश राजपूत आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here