Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 13, 2025

डीएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता क्वालीफाई की


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। राजधानी दिल्ली में आयोजित डा. करणी सिंह शूटिंग अकादमी मे 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो 11 दिसम्बर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक चलेगी जिसमे डीएम पब्लिक स्कूल, परीक्षितगढ़ की दो होनहार छात्राओं वसुंदरा गोदारा व नव्या यादव ने अपने अनुभवी कोच आभाष चौधरी के नेतृत्व मे 10मी. एयर पिस्टल 12/12/2025 को शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा वसुंधरा गोदारा ने 515/600 अंक अर्जित किए, जबकि नव्या यादव ने उत्कृष्ट निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 537/600 अंक प्राप्त किए। दोनों छात्राओं ने इंडियन टीम की ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। दोनों छात्राओं का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा और उन्होंने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

विद्यालय के डायरेक्टर रविंद्र चौधरी व भागेश्वरी चौधरी और स्कूल प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके निरंतर अभ्यास, अनुशासन और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। स्कूल के शिक्षकों व कोच आभाष चौधरी ने भी दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों के प्रति प्रेरणा मिलेगी। अभिभावकों और स्थानीय क्षेत्र में भी इस सफलता को लेकर खुशी का माहौल है। डीएम पब्लिक स्कूल परीक्षितगढ़ लगातार शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहा है, और यह उपलब्धि उसी का प्रमाण है। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here