Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 13, 2025

दो दिवसीय स्काउट शिविर का समापन तंबू लगाकर किया

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के गांधी स्मारक देवनगरी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय स्काउट शिविर का समापन तंबू लगाकर किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य परविंदर कुमार पाल ने किया।

स्काउट गाइड शिविर का संचालन अर्चना जोहरी स्काउट भवन लालकुर्ती मेरठ के निर्देशन पर किया गया। स्काउट मास्टर रमेश कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी व गाइड शैली ढाका शिविर का संचालन ने किया। इससे पूर्व विद्यालय परिवार ने स्काउट गाइड का झंडा विद्यालय में फहराया। शिविर में छात्र-छात्राओं ने टोलिया बनाकर तंबू निर्माण गांठ बाधना कलर पार्टी घायल व्यक्ति के प्राथमिक उपचार स्टेशन निर्माण आदि विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा इस मौके पर सुशील कुमार सुदेश कुमार राजीव कुमार मीनाक्षी उपाध्यक्ष मनोज कुमार का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here