रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के एस आर सी इंटर कॉलेज आसिफाबाद समसपुर के छात्रों का आर्मी में चयन होने पर छात्र शुभम राना खुटी उज्जवल गिरी समसपुर गौरव मोनू महमदपुर गढी दीपक छुछाई के छात्रों का विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक संजय अधाना ने मिठाई खिलाकर टॉफी देकर सम्मानित करते हुए देश की सेवा के लिए प्रेरित किया वही अपने माता-पिता के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया इस उपलब्धि को विद्यालय की उपलब्धि बताया अच्छी शिक्षा से ही आगे बढ़ने का मौका मिला इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

No comments:
Post a Comment