सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत गणित विषय के विभागाध्यक्ष तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर किया गया। महाविद्यालय के गणित विषय के विभागाध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी. पी. बैरागी द्वारा दैनिक जीवन में सुबह उठने से लेकर रात्रि सोने तक गणित की उपस्थिति और महत्व को बताया । साथ ही उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा और इतिहास में पृथ्वीराज चौहान एवं मोहम्मद गोरी के प्रसंग से गणित के उपयोग और प्रयोगों के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव ने गणित के महत्व पर सारगर्भित रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अगली कड़ी में गणित विषय के विशेषज्ञ लोक सेवा आयोग के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. गजेंद्र उज्जैनकर को व्याख्यान हेतु आमन्त्रित किया । उन्होंने अपने व्याख्यान में गणित में भारतीय ज्ञान परंपरा के प्राचीन आचार्यों बौधायन, पिंगल, आर्यभट्ट, वराहमिहिर, भास्कराचार्य के बारे में विस्तृत जानकारी देकर, गणित में उनके अतुल्य योगदान के बारे में बताया।
अपने वक्तव्य में श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गणित में उनके योगदान, हार्डी–रामानुजन नम्बर (1729) की कहानी, और श्रीनिवास रामानुजन जी के विचार ‘मेरे लिए गणित के उस सूत्र का कोई मतलब नहीं है जिससे मुझे आध्यात्मिक विचार न मिलते हो’ से गणित और भारतीय ज्ञान परंपरा में अंतर्संबंध को बताया । साथ ही उन्होंने कॉपरेटर कॉन्स्टेंट, कुछ प्रश्नों और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देकर छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया । सफल संचालन डॉ. नीरज चौहान और आभार डॉ. सुधीर कुमार छारी द्वारा माना।


No comments:
Post a Comment