Breaking

Your Ads Here

Monday, December 8, 2025

एमआईईटी में एमसीए विभाग का फ्रेशर्स डे समारोह, नए छात्रों का भव्य स्वागत


-मिस्टर फ्रेशर अंशुल, मिस फ्रेशर अंशिका अग्रवाल चुने गए 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एमसीए विभाग में नवागत विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स डे समारोह बड़े उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया। 

रमन ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम-4 में हुए इस आयोजन का शुभारंभ डीन अकादमिक्स डॉ. संजीव कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी सिंह तोमर, विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार सोनी और मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया, जिसमें निर्णायकों ने मिस्टर फ्रेशर अंशुल, मिस फ्रेशर अंशिका अग्रवाल, मिस्टर पर्सनैलिटी अर्पित कुमार सिंह, मिस पर्सनैलिटी इशिका, मिस्टर टैलेंटेड अमितेश गर्ग और मिस टैलेंटेड आर्ची सिंह का चयन किया। 

विजेताओं की ताजपोशी समारोह का मुख्य आकर्षण रही, जिसने विभाग की ऊर्जा, रचनात्मकता और समावेशी वातावरण को उजागर किया। इस आयोजन ने नए छात्रों को महाविद्यालय के माहौल से परिचित कराने के साथ वरिष्ठ और नवागंतुक छात्रों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here