नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सहारनपुर नगर निगम में चल रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध महापौर डॉ. अजय सिंह द्वारा की गई साहसिक एवं कठोर कार्रवाई का नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डॉक्टर्स ने पूर्ण समर्थन किया है। संगठन ने कहा कि डॉ. अजय सिंह का यह कदम ईमानदार प्रशासन और पारदर्शी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
डॉ. अनिल नौसरान (संस्थापक, नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डॉक्टर्स) ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए महापौर द्वारा उठाया गया कदम ऐतिहासिक है। ऐसे निर्णायक कार्य समाज में स्पष्ट संदेश देते हैं कि ईमानदारी और जवाबदेही किसी भी व्यवस्था की मूलभूत आवश्यकता है। हमारा संगठन पूरी शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ महापौर के साथ खड़ा है।” संगठन ने यह भी कहा कि यदि समाज को स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था देनी है, तो ऐसे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित और समर्थित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। अंत में नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डॉक्टर्स ने अपील की कि जनता और समाज के सभी वर्ग भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस मुहिम में प्रशासन का सहयोग करें।

No comments:
Post a Comment