शरद त्रिपाठी
नित्य संदेश, मेरठ। मेरठ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित लीगेसी 3.0 के अंतिम दिन भी उत्साह चरम पर रहा। गृहणियों, नए घर बनाने वालों, कार्यालयों तथा स्कूलों के लिए बिल्डिंग सॉल्यूशंस तलाश रहे आगंतुकों ने भारी संख्या में पहुँचकर प्रदर्शनी को सफल बनाया। आधुनिक बिल्डिंग मटीरियल्स, इंटीरियर इनोवेशन और टिकाऊ निर्माण समाधानों में लोगों की गहरी रुचि देखने को मिली।
अंतिम दिन आयोजित पैनल डिस्कशन में मेरठ के अनुभवी एवं युवा आर्किटेक्ट्स ने भाग लिया। संचालित सत्र में निर्माण उद्योग की नई दिशा, तकनीक के बढ़ते उपयोग और टियर-2 शहरों की आवश्यकताओं पर महत्वपूर्ण विचार रखे गए। इस दौरान आर्किटेक्ट चिराग गुप्ता ने कहा कि Legacy 3 प्रदर्शनी से आर्किटेक्ट्स, विद्यार्थियों और आम लोगों को एक ही मंच पर नवीनतम तकनीकों और टिकाऊ सामग्रियों के बारे में जानने का अवसर मिला। हमें आशा है कि इस प्रेरणा से आने वाले समय में मेरठ और अन्य शहरों में अधिक पर्यावरण-अनुकूल और ऊर्जा-सक्षम घर व भवन बनेंगे।
यूपी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि मेरठ आर्किटेक्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया यह आयोजन वास्तव में पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है, और हम UPAA की ओर से इसे एक बड़ी सफलता मानते हैं।
रोटरी क्लब मेरठ शिवम् द्वारा समर्थित प्रदर्शनी में आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने “7 Wonders of the World” थीम पर शानदार चित्र बनाए। सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से वैश्विक विरासत की अद्भुत झलक प्रस्तुत की।
मेगा ड्रॉ एवं व्यापारियों की सहभागिता
अंतिम दिन मेगा ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसे अजय गुप्ता, (अध्यक्ष – मेरठ संयुक्त व्यापार संघ) द्वारा निकाला गया। लगभग 50 से अधिक व्यापारियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया और विभिन्न स्टॉल्स पर नवीन उत्पादों व तकनीकों को समझा।
Legacy 3.0 ने एक बार फिर साबित किया कि मेरठ जैसे विकसित होते शहरों में आर्किटेक्चर, इंटीरियर और बिल्डिंग मटीरियल्स के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी ने समाज के हर वर्ग—गृहणियों से लेकर प्रोफेशनल्स और विद्यार्थियों तक—को सीखने और समझने का एक उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म दिया।
मेरठ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष आर्किटेक्ट मीनल अग्रवाल ने सभी सहयोगी संस्थानों, पैनलिस्टों, स्कूलों, व्यापारियों, स्पॉन्सर्स और आगंतुकों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment