प्रखर शर्मा
नित्य संदेश, मवाना: थाना मवाना पुलिस ने गत 10 सितंबर 2024 को मुकदमा संख्या 363/2024, धारा 420, 467, 468, 469, 471 एवं 120 बी भादवि के तहत पंजीकृत प्रकरण में दो अभियुक्तों को दबिश के दौरान गिरफ्तार किया है।
सौरभ कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम किशोरपुरा थाना इंचौली द्वारा दर्ज कराए गए इस मुकदमे में नामजद अभियुक्त हैं बिजेंद्र सिंह पुत्र प्रेमराज निवासी अम्बेडकर रिठानी थाना परतापुर और जयकार पुत्र महावीर सिंह निवासी कुड़ी कमालपुर थाना मवाना। पुलिस ने करीब शाम 9:35 बजे बिजेंद्र सिंह को उसके मस्कन से तथा लगभग 10:50 बजे जयकार को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त इसी मुकदमे में वांछित थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment