शरद त्रिपाठी
नित्य संदेश, मेरठ। देशभर में सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्यों और भारतीय जीवन दर्शन के प्रसार के उद्देश्य से निकाली जा रही सनातन संस्कृति संपर्क यात्रा 71 जिलों से होती हुई आगामी 3 जनवरी को मेरठ पहुंचेगी, जो कि यात्रा के तहत संतों और आयोजकों का आगमन दशावतार भगवान परशुराम मंदिर में होगा, जहाँ श्रद्धालुओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
अमेरिकन हिंदू एसोसिएशन के बैनर तले निकाली जा रही इस
यात्रा का नेतृत्व अमेरिका से आए संत बाबा अनल कर रहे हैं। यात्रा के दौरान सनातन संस्कृति
को जीवंत बनाए रखने, समाज को जोड़ने और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने का संदेश दिया जा
रहा है। आयोजकों के अनुसार, यह यात्रा 2 अक्टूबर को प्रयागराज से प्रारंभ हुई थी और
अब तक उत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक जिलों में पहुँच चुकी है। 90 दिनों तक चलने वाली
इस यात्रा का अंतिम पड़ाव 5 जनवरी को संभल में होगा। मेरठ आगमन के दौरान मंदिर परिसर
में हवन, प्रवचन और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सनातन धर्म के मूल तत्वों,
जीवन में आचरण की शुद्धता और राष्ट्र-संस्कृति के संरक्षण पर विचार रखे जाएंगे।

No comments:
Post a Comment