-पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान, चेकिंग के दौरान
मिली सफलता
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना मेडिकल पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले
गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी के दौरान उनसे मुठभेड़ हो गई, जिसमें
दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। कार्रवाई के दौरान लुटेरे पकड़े गए, जिनके
कब्जे से ट्रांसफार्मर के पुर्जे, चोरी करने के उपकरण, 02 अवैध तमंचे मय कारतूस,
02 चाकू व 01 बाइक बरामद की गई।
प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह से सम्बन्धित सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पुलिस ने साबिर पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम नरहेडा थाना लोहियानगर, शफीक पुत्र फरमूद निवासी ग्राम नरहेडा थाना लोहियानगर, दानिश पुत्र वकील निवासी खुशहाल कॉलोनी 30 फुटा थाना लिसाडीगेट एवं मोन्टी पुत्र प्रताप निवासी पीपलीखेड़ा थाना लोहिया नगर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से ट्रान्सफार्मर से चोरी किया गया सामान, लोहे की पत्ती, ट्रान्सफार्मर के भीतर का बेस चैनल, ब्लैड सिंगल, ब्लैड डबल, पाना विभिन्न आकार के, सिंगल रस्सी, रिन्च विभिन्न आकार के, चाकू व एक ई रिक्शा बरामद किया गया।
शुक्रवार को वांछित चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के
लिए टीम सक्रिय थी, इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आऊटर रिंग रोड पर चेकिंग शुरू
की गई। दो अभियुक्त सामने से मोटरसाईकिल पर आते दिखायी दिए, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा
रूकने का इशारा किया गया, जिनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर
किया गया तथा भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ अभियुक्तों
पर फायर किया गया, जिसमें दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल
अवस्था में गिरफ्तार किए गए।
इन बदमाशों के पैर में लगी गोली
पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम शाहिद पुत्र शहीद निवासी
लोहिया नगर एवं वाजिद पुत्र रशीद निवासी खुशहाल कॉलोनी गद्दा वाली मस्जिद थाना लिसाड़ी
गेट बताया। मुठभेड के दौरान शाहिद के बाएं पैर में गोली लगी। वाजिद के दाहिने पैर में
गोली लगने से घायल हो गया। जिनके कब्जे से ट्रांसफार्मर चोरी का सामान तथा चोरी करने
के उपकरण बरामद हुए।

No comments:
Post a Comment