Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 27, 2025

14वां ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेन्ट 30 दिसम्बर से


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्थानीय आई०टी०आई० साकेत व गुरूतेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर पिछले 13 सालों से सफल हो रहे 14वां ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेन्ट इस वर्ष 30 दिसम्बर से कराया जा रहा है।

14वां ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेन्ट के चैयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पौशाकों में खेले जाने वाले 14वां ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेन्ट के सीनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार 21 हजार व द्वितीय पुरूस्कार 15 हजार रूपये के साथ-साथ विजेता व उप विजेता को ट्रॉफियों के साथ सभी टीमों को मूवमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

टूर्नामेन्ट के उपाध्यक्ष अर्जुन कोहली ने बताया कि 14वां ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सबजूनियर व जूनियर वर्ग में सभी टीमों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व मूवमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा। इनके साथ-साथ बैस्ट बॉलर, बैस्ट बैड्समैन, मैन ऑफ दी सिरीज व अन्य आक्रशक पुरूस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने बताया टूर्नामेन्ट सीनियर वर्ग के फाइनल के बाद विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को जो अपना सामान नहीं ले सकते उन खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा।

टूर्नामेन्ट के आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 14वां ऑल इण्डियां 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सब जूनियर वर्ग में आई०टी०आई० क्रिकेट एकेडमी ब्लू, आई०टी०आई० किंग, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, गुरूतेग बहादुर आर०सी०ए०, गुरूतेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी, जूनियर वर्ग में गुरूतेग बहादुर रेड, आई०टी०आई० क्रिकेट एकेडमी, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी व सीनियर वर्ग में राजपूत वारियर्स अमृतसर, एस०ए०एस० क्रिकेट एकेडमी, मेरठ चैम्पियन क्रिकेट एकेडमी, एम०पी०एस० क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद, ग्रीन फिल्ड क्रिकेट एकेडमी बुलन्दशहर की टीमें भाग ले रही हैं।

टूर्नामेंट का उद्घाटन 30 दिसम्बर को आई०टी०आई० के मैदान पर किया जायेगा। प्रेसवार्ता में व्यापारी नेता रजनीश कौशल, अरमान अंसारी, हिमांशु, पार्थ, हारिश, दिव्या, आदित्य, रिहान, अजय, विशाल, अवि, कुनाल आदि खिलाडी लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here