Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 27, 2025

“पापा की परी या देश का भविष्य? कॉलेज कैंपस में बेल्ट से ‘संस्कारों’ की पढ़ाई!”


तरुण आहुजा 
नित्य संदेश, मेरठ। शहर के एम आई ई टी कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा और अनुशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कॉलेज परिसर के ग्राउंड का बताया जा रहा एक पार्ट-2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो छात्राएं एक अन्य छात्रा को लात-घूसों और बेल्ट से पीटती नजर आ रही हैं।

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक छात्रा जमीन पर बैठी है, तभी दो छात्राएं उसके बाल पकड़कर बेरहमी से हमला कर देती हैं। पीड़िता खुद को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन हमलावर छात्राएं लगातार प्रहार करती रहती हैं। हैरानी की बात यह है कि पास ही कुछ अन्य छात्राएं एक और छात्रा की पिटाई करती दिख रही हैं, जबकि आसपास मौजूद कई छात्र-छात्राएं तमाशबीन बने खड़े रहते हैं—न कोई रोक-टोक, न बीच-बचाव। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब दो दिन पहले ही दीवान कॉलेज के बाहर छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल हो चुका है। 

सवाल उठता है कि क्या कॉलेज कैंपस शिक्षा का केंद्र है या हिंसा का अभ्यास स्थल? सोशल मीडिया पर लोग कॉलेज प्रशासन की लापरवाही, छात्राओं की सुरक्षा और बढ़ती अनुशासनहीनता पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

चर्चा है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है, लेकिन अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस केवल बयान देंगे या वास्तव में कार्रवाई भी होगी? क्योंकि जब “पापा की परी” बेल्ट लेकर मैदान में उतर आए, तो “देश के भविष्य” की दिशा पर सवाल उठना लाज़मी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here