Breaking

Your Ads Here

Friday, November 21, 2025

मेडिकल कॉलेज में हुआ Frontoethmoidal encephalocele का इलाज


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में Frontoethmoidal encephalocele नामक बीमारी से ग्रसित मरीज का इलाज किया गया। समद (13 वर्ष) निवासी खेकड़ा, बाग़पत जिनकी जन्म से ही दिमाग की तली वाली हड्डी एवं नाक की हड्डी नहीं बनी थी, जिससे मरीज का दिमाग इस छिद्र द्वारा सांस एवं खांसी के साथ बाहर एवं अंदर धड़कता था।

मेडिकल कॉलेज के पीआरओ ने बताया कि मरीज को दिमागी बुखार, गर्दन अकड़ने की समस्या एवं देखने की शिकायत होने लगी थी। मरीज के तीमारदारों ने मेरठ के कई बड़े-बड़े प्राइवेट चिकित्सालय में मरीज को दिखाया, जिसमें लाखों रुपए का खर्चा बताया गया। मेडिकल कॉलेज के पीएमएमएसवाई (सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक) के न्यूरो सर्जरी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. अखिल प्रकाश शर्मा को दिखाया। इस जटिल सर्जरी के पश्चात मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है। जटिल सर्जरी को न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिल प्रकाश शर्मा, डॉ. प्रशांत शर्मा एवं उनकी टीम जिसमें डॉ. वसीम, डॉ. रुपेश, डॉ. राहुल द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here