Breaking

Your Ads Here

Friday, November 21, 2025

डीएम ने बीएलओ से की वार्ता, फार्म भरने में लाए तेजी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह द्वारा ब्लॉक संसाधन केन्द्र रजपुरा, ब्राईट लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में बीएलओे से वार्ता की गई।

जिलाधिकारी द्वारा बीएलओ से गणना प्रपत्र फार्म वितरण, मतदाताओं से गणना प्रपत्र फार्म वापस प्राप्त करने इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी मतदाताओं को समय से गणना प्रपत्र फार्म का वितरण कर उनसे भरा हुआ फार्म वापस प्राप्त किया जाए। कहा कि एसआईआर के कार्यों में तेजी लाए जाए। उन्होने घर-घर जाकर आमजन से गणना प्रपत्र फार्म प्राप्त होने के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर बीएलओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here