नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में चिकित्सा समिति की ओर से "रोग निदान व स्वास्थ्य रख-रखाव" विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा (वाई. डी. एन. डी. गोरखपुर, सी. आई. एम. योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक) रहे।
डा. कृष्ण कुमार द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर छात्राओं, शिक्षिकाओं व महाविद्यालय कर्मचारियों का विभिन्न विषयों जैसे स्वास्थ्य पर प्राकृतिक तत्वों का प्रभाव, दवाओं का मेटाबोलिज्म सिस्टम पर दुष्प्रभाव, प्रकृति द्वारा प्रदत्त तत्वों जैसे हवा, धूप, आदि से विभिन्न बीमारियों का उपचार आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि वक्ता ने शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, कमर दर्द, सिर दर्द, साइनस जैसी विभिन्न बीमारियों के कारण एवं उनके निदान पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा महाविद्यालय के कर्मचारी गणों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर व्यक्तिगत रूप से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। चिकित्सा समिति द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया।
No comments:
Post a Comment