नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। क्षेत्र में गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) जमा
कराने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। क्षेत्र में चल रहे जागरूकता अभियान के तहत
समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों को
प्रपत्र भरने, दस्तावेजों की जानकारी तथा सही प्रक्रिया का मार्गदर्शन दिया जा रहा
है, जिससे पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे।
बीएलओ टीम क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रही है, जिसमें समाजसेवियों ने कदम-कदम पर सहयोग देकर अभियान को और प्रभावी बना दिया है। नागरिकों को यह समझाया जा रहा है कि प्रपत्र समय से भरना अत्यंत आवश्यक है और निजी जानकारी जैसे ओटीपी, आधार नंबर या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी अनधिकृत व्यक्ति के साथ साझा न करें। सभी कार्य केवल अधिकृत BLO या भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही किए जाएँ, यह संदेश भी लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।
इस अभियान को लेकर सुहैल इशाक
कुरैशी ने बताया कि “हमारी प्राथमिकता सरधना के हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में
शामिल कराना है। हम सभी लोग घर-घर जाकर जनजागरूकता फैला रहे हैं और BLO टीम को पूरा
सहयोग प्रदान कर रहे हैं। हाजी मन्नान (सभासद), चेयरमैन पुत्र शाहवेज़ अंसारी, सलीम
अंसारी, कासिम अंसारी (सभासद), इमरान (सभासद), फरमान (सभासद), शानू जैन, ललित गुज्जर,
अशरफ राणा आदि लोगों का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment