आरिफ कुरेशी
नित्य संदेश, लावड़। मीठेपुर मार्ग स्थित जोया कॉलोनी में संदिग्ध हालात में हुई महिला की मौत के मामले में सोमवार को सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई।
बतादे कि रविवार को जोया कॉलोनी में करीब 40 वर्षीय रेशमा
पत्नी स्व. याकूब अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। सूचना पर पुलिस टीम
मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार देर
शाम पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद रेशमा का शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके
बाद गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया
कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही असल वजह
सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों को लेकर किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं
कर रही।

No comments:
Post a Comment