Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 9, 2025

हापुड़ पुलिस ने पांच रन जीता क्रिकेट मैच, मेरठ को हराया

 


-आईपीएस स्वर्गीय दीपक रतन ट्रॉफी के नाम से शुरू हुआ टूर्नामेंट

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कानून व्यवस्था के मैदान पर अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाली खाकी ने रविवार को क्रिकेट के मैदान पर भी जमकर चौके छक्के लगाए। मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार से आगाज हुआ, जो 30 नवंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में कुल 7 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को एक मैच खेला जाएगा और 30 नवंबर को फाइनल होगा।


मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले हर रविवार को खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता को आईपीएस स्वर्गीय दीपक रतन ट्रॉफी नाम दिया गया है। रविवार को उद्घाटन मैच मेरठ पुलिस और हापुड़ पुलिस के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बुलंदशहर की टीमें भी प्रतिभाग कर रही है। 44वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर शुरू हुई प्रतियोगिता का टॉस हापुड़ पुलिस ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हापुड़ की टीम 19.3 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम शुरुआती झटको से उबर नहीं पाई और 20 ओवर में केवल 119 रन ही बना सकी। हापुड़ ने यह मुकाबला 5 रन से जीत लिया।


एडीजी ने टीमों से प्राप्त किया परिचय

ट्रॉफी के पहले मैच में मेरठ और हापुड़ की टीम आमने-सामने रही। एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने टॉस कराया। इस दौरान 44वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक भी मौजूद रहे। दोनों अफसरों ने बल्लेबाजी कर पिच पर भी हाथ आजमाएं। इसके बाद उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ विपिन ताडा, एसपी देहात अभिजीत सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा समेत सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


एडीजी बोले- पुलिसिंग में खेलों का विशेष महत्व

एडीजी जोन भानु भास्कर ने कहा कि पुलिस का अपना खेल कैलेंडर होता है। इस कैलेंडर में हर तरह के खेल शामिल है। अब इसमें क्रिकेट भी शामिल हो गया है। स्वर्गीय दीपक रतन ट्रॉफी के नाम से यह प्रतियोगिता शुरू हुई है जो प्रत्येक वर्ष खेली जाएगी। फिलहाल इस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 30 नवंबर को इसी मैदान पर होगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here