Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 9, 2025

छात्रा ने द्वितीय स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम किया रोशन

 


आरिफ कुरेशी

नित्य संदेश, लावड़। कस्बे के राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा-11वीं की छात्रा ने जनपदीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सुनीता भारती ने छात्रा को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


प्रधानाचार्य सुनीता भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर में जनपदीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के काफी स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज लावड़ से कक्षा 11 की छात्रा अलीना रिज़वी पुत्री बाबू रिज़वी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बताया कि एसडी इंटर कॉलेज में अलीना रिज़वी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


छात्रा की इस सफलता पर प्रधानाचार्य के अलावा अध्यापिका प्राची, रंजना, बीना, अंकिता आदि के साथ-साथ समस्त कॉलेज स्टाफ ने अलीना को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here