नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म
की वारदात सामने आई है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं
में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन
घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार
की रात उसकी नाबालिग बेटी घर में बने कमरे में अकेली सो रही थी। इसी दौरान गांव का
एक युवक चोरी-छिपे घर में घुस आया और जबरन उसकी बेटी के साथ गलत काम किया। बच्ची के
शोर मचाने पर जब मां मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी
दी और मौके से फरार हो गया। परिवार ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची
पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी। रविवार सुबह पीड़िता का मेडिकल
परीक्षण कराया गया।
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर
के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही
है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी
की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष
पेश किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment