-बेहोशी की हालत में घायल को छोड़कर हमलावर हुए फरार, पुलिस कर रही जांच
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सदर बाजार इलाके में इंस्टाग्राम पर मामूली विवाद के बाद 8 से 10 युवकों ने दसवीं के छात्र पर हमला कर दिया। हमलावर बेहोशी की हालत में छात्र को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घायल छात्र की डॉक्टरी कराई है। पुलिस के द्वारा हमलावरों की तलाश की जा रही है।
रजबन बड़ा बाजार निवासी अंकुर हनुमान चौक के निकट एक स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। शुक्रवार सुबह हर रोज की तरह वह घर से स्कूल के लिए निकला। जैसे ही स्कूल से थोड़ी दूरी पर पहुंचा, तभी वहां आए 8 से 10 युवकों ने अंकुर और उसके साथ मौजूद एक दोस्त को घेर लिया और जमकर मारपीट शुरू कर दी। छात्र के बेहोश होने पर भागे आरोपी हमलावर युवकों ने अंकुर व उसके दोस्त को बेहद बुरी तरह पीटा। इसी दौरान एक हमलावर ने अंकुर के सिर पर हाथ में पहने कड़े से वार किया। सिर पर कड़ा लगते ही अंकुर लहूलुहान हो गया और बेहोशी की हालत में वहीं पर गिर गया। आसपास मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। लोगों को आता देख हमलावर वहां से भाग निकले। अंकुर के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही स्कूल की कुछ शिक्षक बाहर की तरफ दौड़े। उन्होंने बदहवास अंकुर को उठाया और तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंच गए। अंकुर के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। कुछ देर में परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। यहां से वह अंकुर को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद सीधे सदर बाजार थाने आ गए।
छात्रों के बीच विवाद, जांच कराई जा रही
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है। आरोपी युवक भी छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जांच उपरांत सामने आए तथ्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल छात्र की डॉक्टरी करा दी गई है।
No comments:
Post a Comment