नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी दो भाइयों के बैंक खातों
से साइबर ठगों ने करीब तीन लाख रुपये उड़ा दिए। क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम
पर पर उनसे ये ठगी की गई। रविवार को पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई
की मांग की।
सिराज पुत्र इलियास ने हाल ही में एक बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। एक दिन पहले ही उसका क्रेडिट कार्ड घर पहुंचा था। कार्ड मिलने के कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने की बात कही। आरोपी ने सिराज से खाते से संबंधित जानकारी मांगी। सिराज ने उस पर विश्वास करते हुए जानकारी साझा कर ली। इतना ही नहीं उसके भाई दानिश को भी क्रेडिट कार्ड के लाभ बताते हुए कार्ड बनवाने की सलाह दी। उसने भी कार्ड बनवाने के लिए ठग को सारी जानकारी दे दी।
जिसके बाद ठग ने सिराज के खाते से कई किश्तों
में 2.08 लाख रुपये तथा दानिश के बैंक खाते से करीब तीन किश्त मतें 72 हजार रुपये की
रकम गायब कर दी। बैंक खातों से पैसे कटने के मैसे आए तो दोनों भाईयों के होश उड़ गए।
उन्होंने सबसे पहले कंट्रोल रूम पर फोन करके खाते सीज कराए। इसके बाद रविवार को थाने
पहुंच कर घटना की तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

No comments:
Post a Comment