नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। अमन कॉलोनी के लोगों ने जर्जर विद्युत खंभे को
बदलवाने की मांग को लेकर रविवार सुबह हंगामा किया। लोगों ने बताया कि कभी भी यहां हादसा
हो सकता है।
लोकप्रिय रोड पर अमन कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे लगे हुए हैं। गली के मोड़ पर लगा एक खंभा जर्जर हालत में पहुंच चुका है। खंभा नीचे से पूरी पूरी तरह गल चुका है। जिससे यह कभी भी गिर सकता है। ऐसे में खंभे से हादसा होने की आशंका बनी हुई है। बस्ती के लोगों का कहना है कि विद्युत अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मामले को लेकर लोगों
में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। नाराज लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ
जमकर हंगामा किया। लोगों ने अधिकारियों से शीघ्र जर्जर खंभा बदलवाने की मांग की है।
इस मौके पर पूरन सिंह, रामबीर, विरेंद्र, राजन, आविद, सद्दाम, जाहिद, आबिद गुल्लू
गुलफाम, नवाब, कामिल, मोहसीन, शौकीन आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment