Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 26, 2025

आयुक्त एवं डीएम ने कराया भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। संविधान दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट कार्यालय सहित सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों इत्यादि में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कलक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम पर डीएम द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन व मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

दूसरी ओर, आयुक्त सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन व मौलिक कर्तव्यो की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मेडा संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर आयुक्त अम्बरीष कुमार बिंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here