नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित फतेहउल्लापुर में मुख्य मार्ग की पटरी पर सलाउद्दीन नामक व्यक्ति द्वारा अव्यवस्थित रूप से रोड़ी, डस्ट, कबाड आदि सामग्री ड़ालकर काफी समय से मार्ग अवरूद्ध किया हुआ था।
बुधवार को नगर निगम के सफाई निरीक्षक द्वारा सलाउद्दीन को कई बार बाधित सड़क पर मलबा, रोडी, डस्ट, कबाड़ आदि सड़क पर डालने से रोकने के लिए कहॉ गया, किन्तु सलाउद्दीन द्वारा कई बार कहने के उपरान्त भी मलबे को मुख्य मार्ग से नहीं हटाया। नगर आयुक्त द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सड़क पर रोडी, डस्ट, रेत, मलबा, कबाड़ आदि मुख्य मार्ग की पटरी पर पाए जाने पर सलाउद्दीन पर दस हजार रुपये का जुमार्ना रोपित कराया गया।
No comments:
Post a Comment