नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन में बुधवार को एनसीसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह समारोह कमांडिंग आॅफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर तथा एडम आॅफिसर मेजर ऋजु रावत के निदेर्शानुसार आयोजित किया गया। एनसीसी अधिकारियों ने अपने संबोधन में एनसीसी के गौरवशाली इतिहास, उसके उद्देश्यों तथा राष्ट्र निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैडेट्स ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेकर एनसीसी के मूल मंत्र ह्लएकता और अनुशासनह्व को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया। एनसीसी डे के इस सफल आयोजन ने कैडेट्स में देशभक्ति, सेवा-भावना और अनुशासन की भावना को और अधिक सशक्त किया।
No comments:
Post a Comment