Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 23, 2025

बहसूमा थाने में झंडा दिवस पर पुलिसकर्मियों को कर्तव्य का कराया बोध


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना में रविवार को पुलिस ध्वज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर थाने में आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहम्मद उवैस खान ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी। 

कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहम्मद उवैस खान ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस ध्वज गौरवशाली अतीत, साहस, बलिदान और कर्तव्य परायणता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पुलिसकर्मियों में गर्व, अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा की भावना जगाता है। कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहम्मद उवैस खान ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों का नमन किया और कहा कि उनके त्याग से विभाग की परंपरा मजबूत हुई है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के अतुलनीय शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कर्ष सेवा को देखते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 23 नवंबर 1952 को सत्य और निष्ठा के प्रतीक लाल और नीले रंग का ध्वज प्रदान किया था।इसके उपलक्ष्य में 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। 

उन्होंने कहा की ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है यह हमें जोश व उत्साह के साथ कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य निष्ठा अनुशासन एवं जन सेवा के प्रति शपथ ली। इस मौके पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here