नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु ने 13 छात्राओं को आराध्या
स्कूल में रविवार को पुरस्कृत किया। महेश रस्तोगी ने बताया कि डालमपुर की अभावग्रस्त
बेटियों को शिक्षित व आत्म निर्भर करने के लिए क्लब-60 द्वारा फीस, बुक्स, ड्रेस व
कम्प्यूटर ट्रेनिंग आदि दी जाती है। वे अपनी बस्ती के 100 से अधिक साधनहीन बच्चों को
रोज नि:शुल्क पढ़ाती हैं। आत्मविकास प्रतियोगिता की विजेता खुशी को सिलाई मशीन सहित
33 छात्राओं को नगद पुरस्कार, कॉपी, किताबें, स्कूल बैग, शूज, क्रिकेट बैट, शाल व स्वेटर
आदि प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश ने की। संचालन केपी सिंह ने
किया। डा. सुरेश पाल, डा. देवेंद्र गौतम व डा. मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment