Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 23, 2025

साप्ताहिक पैठ से भीषण जाम, घंटों परेशान रहे लोग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। रविवार को साप्ताहिक पैठ के चलते मवाना नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। थाना तिराहे से लेकर फलावदा रोड होते हुए सुभाष चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ई-रिक्शा, भारी वाहनों और स्थानीय यातायात के दबाव के कारण सड़कों पर अफरातफरी मची रही।

जाम में आम नागरिकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी विकट हुई कि एंबुलेंस को भी जाम में फंसने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ मिलकर यातायात को नियंत्रित किया।काफी मशक्कत और प्रयासों के बाद पुलिस ने जाम को समाप्त कर वाहनों को सुचारू रूप से रवाना कराया, जिससे यात्रियों व शहरवासियों को राहत मिली।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here