रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ग्राम आसिफाबाद स्थित रिवर्डल इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस को खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को थाने में तैनात एसआई आरती यादव पुरुस्कत करेगी।
इस मौके पर एसआई आरती यादव ने बताया, मिशन शक्ति केंद्र
के माध्यम से क्षेत्र में महिलाओं को होने वाली परेशानियों से शीघ्र ही निस्तारण किया जा रहा है, थाने में कोई भी महिला फरियादी
की तुरंत सुनवाई होकर उसकी मदद की जाती है, इसलिए पीड़ित महिलाएं शक्ति मिशन केंद्र
पर आकर अपनी समस्या रख सकती हैं। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका संगीता प्रजापति और सदभावना
जागृति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
मिशन शक्ति केंद्र को आगे बढ़ाने में सहयोग किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment