नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला
स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा वर्किंग मॉडल प्रदर्शिनी
का आयोजन किया गया। ग्लोबल वार्मिंग, ह्यूमन हार्ट, डीएनए मॉडल, ह्यूमन बॉडी सिस्टम,
उत्सर्जन तन्त्र, माइक्रोस्कोप, एनिमल सेल, किडनी वर्किंग मॉडल, लंग्स, ब्रेन इत्यादि
वर्किंग मॉडल बनाकर उनके कार्य के बारे में बताया। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. एसपी एस
राणा, डॉ. कुमकुम राजपूत, डॉ. गजेन्द्र सिंह एवं डॉ. लोकेश लोधी द्वारा किया गया। प्राचार्य
प्रो. डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की। छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण
पर ध्यान देने के लिए कहा। निर्णायक मंडल में प्रो. लता कुमार, डॉ. गौरी गोयल रही।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सानिया, प्रवीन एवं मंतशा द्वितीय, सानिया, इकरा एवं
मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं।

No comments:
Post a Comment