Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 26, 2025

कौमी एकता सप्ताह समापन पर छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मोनिका चौधरी द्वारा कौमी एकता सप्ताह का समापन किया, जिसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।


कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह के द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विजेता छात्राओं को बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वासु प्रिया के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गया।


राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा समापन सत्र में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इकरा द्वारा कौमी एकता पर कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉक्टर ज्योति चौधरी, डॉ. नेहा, डॉ. शालिनी वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर अनुजा गर्ग, प्रोफेसर स्वर्णलता कदम, डॉ. रूबी आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here